Last modified on 8 सितम्बर 2010, at 16:35

परछाई / गोबिन्द प्रसाद


बूढ़ा ख़ुश था
पुल पर खड़ा हुआ
अपनी परछाईं को ज्यों की त्यों देख कर
-पानी में
तभी एक लड़का
आया । और उस ने
ढेला दे मारा...

अब बूढ़े की उदास परछाइयाँ
काँप रही थीं
लड़के की आँखों में
-पानी में नहीं
लेकिन अभी लड़का
उस बूढ़े की तरह ख़ुश नहीं था
और न ही वह अपनी परछाईं
-देख रहा था पानी में
वह तो केवल उन परछाइयों से लड़ रहा था