Last modified on 3 सितम्बर 2018, at 17:43

परहेज / नंदेश निर्मल

चलो आज देखें यह चल कर
सोहन क्यों स्कूल न आया
अनुपस्थित वह चार दिनों से
किस कारण यह समय गवाया?

घर जाकर जब देखा पाया
सोहन तो बीमार पड़ा है
राधा मौसी लगी बताने
किस कारण यह हाल हुआ है।

कही धूप से तप कर आना
तुरंत ढेर सा पानी पीना
झट-पट से बीमार बनाता
सर्दी-खांसी घर ले आता।

कितनी बार कहा समझाया
कभी धूप से जब घर आओ
पहले थोड़ा समय बिताओ
फिर पानी में हाथ लगाओ।

राधा मौसी का कहना था
माँ की बाते नहीं धरोगे
इसी तरह अस्वस्थ रहोगे
दुर्बल होकर खाक पढ़ोगे।