Last modified on 20 जनवरी 2010, at 12:48

परित्यक्त स्त्री / रंजना जायसवाल

परित्यक्त स्त्री
किनारे का ठूँठ

गुज़र जाती हैं
कई नदियाँ
उसके आस-पास से

कोई पानी
उसे नहीं छूता।