Last modified on 18 अगस्त 2018, at 14:04

परिवर्तन / गरिमा सक्सेना

परिवर्तन की चाह
कर रही है परिवर्तन

जबसे कुर्सी मिली
भूलकर वादे सारे
नव सपने बन गए
पुराने के हत्यारे
झूठ दिखाना सीख
गया फिर मन का दर्पण

सागर में मिल गई
नदी की जबसे घारा
सागर सा हो गया
नदी का पानी खारा
रहा प्यास में कहाँ
नदी का अब आकर्षण

जिनका किया विरोध
उन्हीं को फिर अपनाया
बँटे हुए को बांट-
बांट सबको दिखलाया
खोज लिया परिवर्तन का
फिर से इक साधन