Last modified on 22 जनवरी 2013, at 11:30

परेशान मरने तक / अनिरुद्ध उमट

छत पर गिरते तारों की राख से
रहा परेशान
मरने तक

नहीं चाहता था
कहीं बचे रह पाएँ
नींद की प्रतीक्षा में भटकते
पैरों के निशान

क्या तारे चमक-चमक राख होते
प्रत्येक मृत्यु की प्रतीक्षा में

क्या निशानी रह जानी
सुराग बचा रह जाना
ज़रूरी है

यह सुन तारों ने
कुछ ताज़ा राख
और गिरा दी ।