Last modified on 14 जनवरी 2011, at 12:15

परोपजीवी / केदारनाथ अग्रवाल

फूल
चुनते हैं
बेझिझक
लोग जो खाद नहीं देते
पेड़ों को,
दूसरों पर जीते,
आदमी की शक्ल में
चीते हैं।

रचनाकाल: २०-०२-१९७५