एक बार पर्वत अभिमानी,
चंट गिलहरी से यों बोला-
'है कोई ऐसा दुनिया में,
जिसने मेरे बल को तोला?
बोझ-भार जंगल का सह ले,
यह तो मेरी छाती है,
तू मुझसे कितनी छोटी है-
इस पर मुझे हँसी आती है!'
हँसती हुई गिलहरी बोली-
'सुन रे, ऊबड़-खाबड़ टीले!
सचमुच जो कि बड़े होते हैं,
बनते इतने नहीं नुकीले।
हिम्मत है, तो कर मुकाबला,
ये बातें बेकार छोड़कर,
हार मान लूँगी मैं तुझसे,
दिखा जरा अखरोट तोड़कर!'