Last modified on 20 मार्च 2011, at 00:28

पर्वत की घाटी का जल चंचल / ठाकुरप्रसाद सिंह

पर्वत की घाटी का जल चंचल
झरने का दूध-धवल

एक घड़ा सिर पर ले
एक उठा हाथ में
मैं चलती, जल चलता साथ में
मेरी कच्ची कोमल देह पर
छलक-छलक गाता है छल छल छल
जल चंचल
झरने का दूध-धवल