Last modified on 13 अगस्त 2014, at 23:50

पल का सिन्धु / रमेश रंजक

बैरिन रात कटे, दिन फूटे
राम करे इस अँधियारे पर
ऐसी बिजुरी टूटे

पलकें खोल करी चतुराई
भाज गई निन्दिया हरजाई
दूर खड़ी मुस्काय दिखाए
मेंहदी रचे अँगूठे

पल का सिन्धु मझे ले डूबा
मन भरमाए ऊबा-ऊबा
तन, चन्दन चिन्ता की नागिन
अब सायास न छूटे

मन की उमस, नयन का पानी
बिन बानी कह गए कहानी
तुम क्या रूठे मीत तुम्हारे
सब सम्बोधन रूठे