Last modified on 15 जून 2012, at 12:55

पवन कुमार मिश्र / परिचय

जन्म- २४ अगस्त १९८० , सुजानगंज जौनपुर (उ.प्र.)

शिक्षा- समाजशास्त्र, अँग्रेज़ी साहित्य एवं राजनीतिशास्त्र विषयों में स्नातक । समाज शास्त्र, स्नातकोत्तर विश्वविद्यालय में स्वर्णपदक । कामकाजी महिलाओं पर पीएच.डी. ।

प्रकाशित कृतियाँ- 'समाजशास्त्र', नारीवाद पर एक पुस्तक और एक कविता संग्रह प्रकाशनाधीन ।

संपादन- कानपुर से प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका 'माटी' के प्रबंध सम्पादन का दायित्व

संप्रति- कानपुर प्रौद्यौगिकी संस्थान में औद्योगिक समाजशास्त्र का सहायक आचार्य

संपर्क: ६, न्यू एम.आई.जी., जूही, कानपुर २०८०१४

मो.नं. : ०९०२६३६२६६८

ई.मेल : pkmkit@gmail.com