Last modified on 19 मार्च 2020, at 12:58

पवित्र गोबर / कुमार मुकुल

पवित्र गोबर
कोई रहस्य नहीं है
खासकर अगर आपने
उसे अपने दिमाग में
भर लिया हो
जिससे सुविधा के अनुसार
जब चाहें आप
गणेश बना सकते हैं
या फिर
अपना व किसी अन्‍य का गुड़
गोबर कर सकते हैं
करीब करीब पारस से
लोहे को सोना करने के
मिथ की तरह।