Last modified on 18 दिसम्बर 2021, at 22:57

पहचान / नीलमणि फूकन / दिनकर कुमार

नेत्रहीन वृद्ध ने
अपरान्ह के आकाश में

एक नीली चिड़िया को उड़ाकर
भर्राई हुई आवाज़ में
हमसे कहा था —

’लोगों से कहना —
उनकी दुनिया में
कोई किसी को
कभी
पहचान नहीं पाया ।’

मूल असमिया से अनुवाद : दिनकर कुमार