Last modified on 30 सितम्बर 2014, at 18:00

पहरुए / रश्मि रेखा

पहरे की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है
पहरूए को लोकतंत्र में

पहरूए अपने चेहरे की हिफ़ाजत में
इस्तेमाल करते हैं कई-कई मुखौटे
प्रान्त के पहरूए से अधिक जादुई है
देश के पहरूए का नक़ाब

पहरे की सबसे ज्यादा ज़रूरतहोती है
पहरूए को
जब वह पिकनिक मनाता है
झरने के पास शिलाखंड पर बैठ कर खेलता है शतरंज
पहरूए की रखवाली करते है पहरूए
पहरे पर पहरा
लोकतंत्र के पहरूए की हकीक़त

बने रहे पहरूए
बिगड़ जाए भले देश का नक्शा

सभी दिशाएँ में फैला है
उनके भीतर का भय
लोकतंत्र के पहरूए तेज रफ़्तार में
दौड़ा रहे हैं कागज़ी घोड़े
धरती पर खुले आम चल रही है खूनी जंग

बांधते हुए हवाई पुल
पहरूए फ़तह करते रहे है हवाई किले