Last modified on 14 जुलाई 2014, at 14:22

पहर-दर-पहर / प्रेमशंकर शुक्ल

पहर-दर-पहर
बड़ी झील उत्‍सव रचाती है
देखने-सुनने में कला है
लहरों की थिरकन में
पूरा का पूरा जीवन ढला है

शान्त बैठी शिलाओं को
बार-बार छेड़ते देख
लगता है
पानी भी कितना मनचला है !