Last modified on 22 मई 2018, at 14:21

पहले जेब टटोल / बालकृष्ण गर्ग

कहा गधे ने पहुँच ‘शाप’ पर-
‘लेने आया मोल;
बड़िया से बादाम छाँटकर
पाँच किलो दे तोल!’
मुर्गा मेवे वाला बोला-
‘पहले जेब टटोल;
भाव पाँच सौ रुपए किलो है
कितने तोलूँ, बोल?’
[रचना: 27 सितंबर 1996]