Last modified on 10 दिसम्बर 2008, at 01:19

पहले से ही / संजय चतुर्वेदी

इतने बड़े शहर में
नहीं मिलता एक कमरा
एक गिलास पानी
और थोड़ी-सी तसल्ली
एक मेज़
इस्तेमाल करने के लिए अपनी तरह
एक कुर्सी बैठने को चुपचाप
खिड़कियाँ नहीं मिलतीं

काग़ज़ों पर पहले से ही कुछ लिखा होता है।