Last modified on 2 मई 2009, at 17:13

पहाड़ / प्रमोद जोशी


अब हमको
चल देना चाहिए
पहाड़ पर
शहर से दूर
प्रकृति की गोद में
यही सब दोस्तों की
राय थी
लेकिन
क्या वह भी
नहीं बन जाएँगे-शहर
पूछा मैंने।