Last modified on 28 सितम्बर 2011, at 04:46

पहाड़ के भीतर-3 / नवनीत पाण्डे

पहाड़ को
जिसने भी देखा है
होते हुए पहाड़
एक वही जानता है
पहाड़ का भीतर
पहाड़ अपने आप
कभी नहीं खोलता
अपना भीतर