Last modified on 26 अगस्त 2017, at 13:49

पहाड़ में आग / स्वाति मेलकानी

जलते पहाड़ों के ऊपर
चमकता चाँद
चंद तारों के दंभ से घिरा
मुसकुराता है
और
वीरान रात में चीखते
चीड़ देवदार बुरांश के साथ
पहाड़ जल रहे होते हैं।
पर
हो ही जाती है सुबह
और लील जाता है सूर्य
आग को
रात को
चाँद को
जब पहाड़ जलते हैं
तो कुछ शेष नहीं रहता।