Last modified on 9 जनवरी 2011, at 22:44

पहिए / केदारनाथ अग्रवाल

पहिए
चलते हैं
चलते-चलते
फिर वहीं पहुँचते हैं
इंतजार में जहाँ
चल पड़ने को
तुले रहते हैं
टूटते-टूटते जब तक
टूट नहीं जाते
भूगोल की रगड़ खाते
समय से टकराते

रचनाकाल: ०५-०८-१९७१