Last modified on 1 फ़रवरी 2023, at 09:32

पहिचान / शील

आदमी घोड़ा नहीं,
घोड़ा समय है ।
शक्ति से लगाम थामो,
सवार होकर निकलो,
इक्कीसवीं सदी का सुर्ख़ सवेरा —
नई सदी का सन्देश देगा ।

तारों की चाल,
मौसमों की पहिचान —
सभी पशु-पक्षी जानते हैं ।

और तुम आदमी हो —
घोड़ा नहीं ।

1989