आदमी घोड़ा नहीं,
घोड़ा समय है ।
शक्ति से लगाम थामो,
सवार होकर निकलो,
इक्कीसवीं सदी का सुर्ख़ सवेरा —
नई सदी का सन्देश देगा ।
तारों की चाल,
मौसमों की पहिचान —
सभी पशु-पक्षी जानते हैं ।
और तुम आदमी हो —
घोड़ा नहीं ।
—
1989
आदमी घोड़ा नहीं,
घोड़ा समय है ।
शक्ति से लगाम थामो,
सवार होकर निकलो,
इक्कीसवीं सदी का सुर्ख़ सवेरा —
नई सदी का सन्देश देगा ।
तारों की चाल,
मौसमों की पहिचान —
सभी पशु-पक्षी जानते हैं ।
और तुम आदमी हो —
घोड़ा नहीं ।
—
1989