कबाड़ में पड़ी टूटी साइकिल का पहिया
घर है इन दिनों
एक गोरैया के जोड़े का
उड़ान दर उड़ान
तिनकों का खज़ाना जमा हो रहा है उस पर
कुछ दिनों से चोंच भर-भर कर ला रहा है जोड़ा
चार नई चोंचों का कलरव
नया संगीत दे रहा है
यह सच है
रुके हुए पहियों से
गतिमान है जीवन
विगत कुछ दिनों से