क्या कहा ?
तन
रहने योग्य नहीं रहा;
इसलिए ...
आत्मन !
तुम चले गये।
नये की चाह में
किसी राह में;
कहाँ ?
लेकिन कहाँ ??
अज्ञात है,
सब अज्ञात है !
घुप अँधेरी रात है,
रहस्यपूर्ण
हर बात है !
प्रश्न किसका है ?
उत्तर किसका है ?
क्या कहा ?
तन
रहने योग्य नहीं रहा;
इसलिए ...
आत्मन !
तुम चले गये।
नये की चाह में
किसी राह में;
कहाँ ?
लेकिन कहाँ ??
अज्ञात है,
सब अज्ञात है !
घुप अँधेरी रात है,
रहस्यपूर्ण
हर बात है !
प्रश्न किसका है ?
उत्तर किसका है ?