Last modified on 10 नवम्बर 2021, at 20:46

पहेली / हाइनर म्युलर / उज्ज्वल भट्टाचार्य

मेरे बाप की
दो टाँगें हैं ।
 
उनमें से एक
लकड़ी की है
जो उसे
युद्ध में मिली थी।

अब बूझो ज़रा :
किस टाँग पर
उसे फ़ख़्र है ?

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य