Last modified on 28 अगस्त 2012, at 12:20

पाँत कुरजाँ की / नंदकिशोर आचार्य


गहरी और चुप है रात
चीरती जिस को अचानक
गुज़रती है पाँत कुरजाँ की:
नींद में पड़ी सुरताँ उचट जाती है।

परों की फड़फड़ाहट
किसी खोती हुई दुनिया-सी
सुन्न गहरी रात के
हर एक पत्ते में, बूँटे में
रमती व्याप जाती है।

(1984)