Last modified on 28 मई 2014, at 22:32

पाँवों में पहिए लगे / राजेन्द्र गौतम

भूल गया मेरा शहर
सब ऋतुओं के नाम

गुलदस्ते
मधुमास को
बेचें बीच बाज़ार
सिक्कों की खनकार में
सिसके मेघ मल्हार

गोदामों में सिसकती
कब से वत्सल घाम

पाँवों में
पहिए लगे
करें हवा से बात
पर ख़ुद तक पहुँचे कहाँ
हम चलकर दिन-रात

यहाँ-वहाँ भटका रहीं
रोशनियाँ अविराम

पूरब सुकुआ
कब उगा
कब भीगी थी दूब
हिरनी छाई गगन कब
चाँद गया कब डूब

सभी कथानक गुम हुए
भौंचक दक्षिण-वाम