Last modified on 7 जून 2014, at 16:49

पागल / सुशान्त सुप्रिय

बताओ तुम कौन हो
हिंदू हो या मुसलमान हो --
वह सबसे पूछता है

उस का बाप
बाबरी मस्जिद के
विध्वंस के बाद
दिसम्बर, १९९२ में हुए
दंगों में
मारा गया था

बताओ तुम कौन हो
हिंदू हो या मुसलमान हो --
वह सबसे पूछता है

उस का बेटा
२००२ में गुजरात में हुए
दंगों में
मारा गया था

बताओ तुम कौन हो
हिंदू हो या मुसलमान हो --
वह पेड़-पौधे
पशु-पक्षी
कीड़े-मकोड़ों
धूप
बारिश
हवा
आकाश
मिट्टी...
सब से पूछता है

जिन्होंने उसके बाप
और बेटे को मारा
वे हँसते हुए उसे
पागल कहते हैं

जिन्होंने उसके बाप
और बेटे को
दंगाइयों से नहीं बचाया
वे हँसते हुए उसे
पागल कहते हैं