मैं लिखता हूँ
रोज लिखता हूँ
मेरी इच्छा से
मेरे मन से
मेरी कलम से
मेरे कागज पर
रोज लिखता हूँ
रोज छपता हूँ
पाठक रखता हूँ
वो पढ़ते हैं
दोपहर के बाद
डाकिये के आने पर
मेरे पोस्टकार्ड पर
मैं लिखता हूँ
रोज लिखता हूँ
मेरी इच्छा से
मेरे मन से
मेरी कलम से
मेरे कागज पर
रोज लिखता हूँ
रोज छपता हूँ
पाठक रखता हूँ
वो पढ़ते हैं
दोपहर के बाद
डाकिये के आने पर
मेरे पोस्टकार्ड पर