Last modified on 10 सितम्बर 2011, at 13:15

पानी / हरीश बी० शर्मा


रेत में
तलाश करते पानी के सोते
पूरी हो जाती है उमर
जब सी सोते में
धकेल देता है कोई
मिल जाता है पानी
पूरी हो जाती है तलाश
हाथ आ जाती है गहराई अपनी
यह एहसास
नहीं होता तो अच्छा था
तलाश चलती रहती
उम्र पूरी भी होती, सहानुभूति तो मिलती।