Last modified on 15 जुलाई 2014, at 20:48

पानी पर बतख / प्रेमशंकर शुक्ल

पानी पर बतख
सुन्‍दर
तैर रहे हैं

पार नहीं होना है
अपने कुटुम्‍ब के साथ घूमना-फिरना है
रोजी-रोटी जुटाना है
और झील का मन बहलाना है

मादा नर को रिझा रही है
और नर मादा पर प्‍यार बरसा रहा है

पानी पर बतख सुन्‍दर तैर रहे हैं

झील लहरों की रस्‍सी से
आसमान झूल रही है

पानी तरलता के रियाज़ में है !