Last modified on 1 अप्रैल 2011, at 22:34

पान / सुशीला पुरी

रूँधना पड़ता है
चारो तरफ़ से
बनाना पड़ता है
आकाश के नीचे
एक नया आकाश
बचाना पड़ता है
लू और धूप से
सींचना पड़ता है
नियम से

बहुत नाजुक होते हैं रिश्ते
पान की तरह
फेरना पड़ता है बार-बार
गलने से बचाने के वास्ते
सूखने न पाए इसके लिए
लपेटनी पड़ती है नम चादर
स्वाद और रंगत के लिए
चूने कत्थे की तरह
पिसना पड़ता है, गलना पड़ता है

इसके बाद भी
इलाइची सी सुगंध
प्यार से ही आती है ।