अपनेपन की
सोंधी खुशबू
पास हमारे है
मेरे घर का
मंदिर होना
जिसमें देव रहें
नई पुरानी नेह कथाएँ
मिलकर लोग कहें
आखर –आखर
ऋचा प्रेम की
पास हमारे है
सुख-दुख सारे
मिलकर घर ने
साथ-साथ ढोये
पूरे घर ने
बीज प्यार के
मिलजुल कर बोये
क्यारी-क्यारी
नई पौध अब
पास हमारे है
हँसते फूलों
की किलकारी
घर भर में पसरी
सुबह शाम
तक रहें महकते
घर आँगन देहरी
कर्म, त्याग की
नेह कथा भी
पास हमारे है