Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 23:21

पिंजड़ा / उदय प्रकाश

चिड़िया
पिंजड़े में नहीं है.

पिंजड़ा गुस्से में है
आकाश ख़ुश.

आकाश की ख़ुशी में
नन्हीं-सी चिड़िया
उड़ना
सीखती है.