Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:22

पिए ज्ञान को / केदारनाथ अग्रवाल

पिए ज्ञान को
लिए पड़ी है
सूखी उड़ती रेत।
जिए ज्ञान को
खिले खड़े हैं
कल के-फल के खेत

रचनाकाल: ०१-०४-१९६७