जटिलतम चित्र-कला
- सीख ली जा सकती है,
- सिर्फ़ अभ्यास ज़रूरी है।
तुम्हारी बेढंगी रेखाओं को
- सीखना क्या!
- वे सीखी नहीं जातीं।
(दुर्वह ऊब में बर्बाद किया
मेरा हर काग़ज़ का टुकड़ा
मित्रों को तुम्हारी याद दिलाता।
अत्रभवान, अपराधी मुझे
क्षमा करना)।
जटिलतम चित्र-कला
तुम्हारी बेढंगी रेखाओं को
(दुर्वह ऊब में बर्बाद किया
मेरा हर काग़ज़ का टुकड़ा
मित्रों को तुम्हारी याद दिलाता।
अत्रभवान, अपराधी मुझे
क्षमा करना)।