Last modified on 23 मार्च 2013, at 12:46

पिघला चाँद / अनीता कपूर

चाँद रात भर पिघलता रहा
पिघला चाँद टपकता रहा
मैं हथेलियाँ फैलाये बैठी रही
कोई बूँद बन तुम शायद गिरो