Last modified on 10 अगस्त 2012, at 12:01

पिछले वसंत के फूल / अज्ञेय

झरते-झरते
पिछले वसन्त के फूल
डालियों पर उमगाते गये
फलों के नाना-विध आश्वासन :
कहाँ, कहाँ, पर चली गयीं
पिछले जाड़ों की हिम-पंखड़ियाँ?