सड़सठ के पिता
आते हैं और
मेरी सात साल की बेटी के साथ
खेलने जुट जाते हैं
दो दिन ठहरते हैं वे तो
उनकी महक और
बेटी की हँसी से घर भर जाता है
पिता आज सड़सठ के हैं
दस जून को अड़सठ के हो जाएँगे
फिर उनहत्तरए, सत्तर...
डर लगता है
सड़सठ के पिता
आते हैं और
मेरी सात साल की बेटी के साथ
खेलने जुट जाते हैं
दो दिन ठहरते हैं वे तो
उनकी महक और
बेटी की हँसी से घर भर जाता है
पिता आज सड़सठ के हैं
दस जून को अड़सठ के हो जाएँगे
फिर उनहत्तरए, सत्तर...
डर लगता है