Last modified on 21 नवम्बर 2017, at 21:17

पिता का शब्दकोश / कविता पनिया

पिता का शब्दकोश
जिसे बचपन से मेरे मस्तिष्क के पन्नों पर
उन्होंने बड़ी सर्तकता से लिखा है
अब वह दूर गाँव में रहते हैं
पर जब भी मैं कहीं अटक जाती हूँ
अपनी दुविधा दूर करने को
पलटती हूँ पिता के दिए शब्द कोश के पन्ने
वह राह दिखते हैं
ठीक उस मील के पत्थर की तरह
जो भटकने नहीं देता राह से
हर रास्ते का पता है उस शब्दकोश में
जिस पर चल रही हूँ मैं
वह पता उन्होंने लिखा है
मेरे पिता का शब्दकोश