Last modified on 23 मार्च 2020, at 22:39

पितृसत्ता के खिलाफ / संतोष श्रीवास्तव

मैं लहरों के थपेड़ों में
टूटती बनती
बनती टूटती
कितनी ही बार
किनारों से टकरा कर
बिखर जाती हूँ
दूर-दूर तक
फैली रेत पर
रेत पर
काले धागों से बना
जाल है
नहीं वह काला नहीं है
दिख रहा है रात में
और कर रहा है प्रतीक्षा
अंधे मछुआरे की
वह जाल
जिसमें कितनी ही
मछलियों की तड़प है
टूटती सांस का
जाल के हर धागे पर
बेहिसाब शुमार है
पर कोई देख नहीं पाता
कौन देख पाता है भला
किसी का टूटना
जाल तो बस
गिरफ्त जानता है
नहीं जानता
गिरफ्त से
पहले का संघर्ष
इस संघर्ष से गुजरते
कितनी ही बार मैं
पस्त हुई हूँ
पर हर बार
मुझे उठा कर
खड़ा कर देता है
मेरे अंदर का युद्ध