Last modified on 8 मार्च 2017, at 11:19

पीड़ा / प्रेरणा सारवान

पीड़ा का
एक एक
क्षण बचाकर
छुपाकर
मैंने
एक सुख
पाला है
वही सुख
आज
हाथ ( समय) से
गिरकर
पीड़ा में ही
विलीन हो गया।