पीड़ा से
कल बातें की
लगी कहने-
अच्छा लगता है
संग तुम्हारा
मुझ को औरों ने
कोसा
तुमने बाँहों में
जकड़ा।
मैं
तुम्हारी संगिनी हूँ
जन्म–जन्म की
बंदिनी हूँ
पर
रह न सकूंगी
साथ तुम्हारे
जा न सकूंगी
धरती से
रहना है
औरों के संग
शापित हूँ
आदिकाल से !
जग का दु:ख
मेरी पीड़ा
मुझ बिन जीवन
फूल बिन रंग
मैं हूँ अगर
जीवन पर अभिशाप
मैं ही हूँ
सुख का
स्रोत अपने आप ।