Last modified on 26 अप्रैल 2012, at 13:23

पीपल / कमलेश्वर साहू


स्त्री के सिर पर टोकरी थी
पुरूष के कंधे पर फावड़ा-कुदाल
दोनों जिस रास्ते से जा रहे थे
पास ही पीपल का पेड़ था
पीपल का पेड़
उन्हें पुकार रहा था
बुला रहा था
अपनी छाया में
कुछ देर सुस्ताने के लिये
कहना मुश्किल है
उन्होंने पुकार सुनी या नहीं
बस!
दोनों आगे बढ़ गये
पीपल को
कातर व उदास निगाहों से देखते
इस घटना के बाद
कभी किसी ने नहीं सुनी
पीपल की आवाज
या ये भी हो सकता है
कभी किसी को पुकारा ही नहीं
पीपल ने !