Last modified on 21 अक्टूबर 2020, at 23:37

पुकार / कमलेश कमल

तुम्हें लगता है
कि तुम ठगी गई
कि मैं बदल गया हूँ
पर समझाऊँ कैसे
कि तुम तक ही नहीं जीवन
कि माँ जोहती होगी राह
कि ठीक नहीं रहती बाबा कि तबीयत
कि बढ़ता रहता है शुगर और बीपी
कि लड़की वालों को क्या कहा होगा
फ़िर छुटकी की भी करनी होगी शादी
कि सच कहूँ,
तो मैं हूँ यहाँ
पर मन है गाँव में
कि फ़सल कैसी हुई होगी
कि गाय बिया गई होगी
कि रोज़ ही भींगता होगा
आँसू से माँ का आँचल
कि शायद ही बनता होगा
रात का खाना
और हो सके तो समझना
कि तेरे लिए ही मैं भी
छोड़ आया सब।