Last modified on 28 फ़रवरी 2009, at 11:13

पुकार / सौरभ

पुकारती रही कोयल, तुम नहीं आए
उफनती रही नदिया, तुम नहीं आए
धीर-मौन रहा आकाश, तुम नहीं आए
चमकता रहा चाँद,
जलता रहा सूरज, तुम नहीं आए
रोते रहे बादल, तुम नहीं आए
रोज बाट जोहते रहे, तुम नहीं आए
तुम, जो द्रौपदी की एक पुकार पर दौड़े चले आए
कब सुनोगे पुकार
किसी एक की, या इन सबकी।