Last modified on 18 फ़रवरी 2009, at 20:43

पुनर्लेखन की कोशिश / येव्गेनी येव्तुशेंको

जो
रक्त से लिखा है
पुनः लिखना कठिन है
कोरे काग़ज़ पर भी
किसी को भी इससे कोई फ़ायदा नहीं होगा

मैं
अन्तिम कवि हूँ
उस कम्युनिज़्म का
जो कभी आया नहीं इस धरती पर
और शायद कभी आ भी नहीं सकता


मूल रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय