Last modified on 12 मई 2024, at 17:37

पुल / सुरजीत पातर

मैं जिन लोगों के लिए पुल बन गया था
वे जब मेरे ऊपर से गुज़र रहे थे
मैंने सुना, मेरे बारे में कह रहे थे :

वह कहाँ छूट गया है चुप-सा आदमी
शायद पीछे लौट गया है

हमें पहले ही मालूम था
कि उसमें दम नहीं है ।

पंजाबी से अनुवाद: चमन लाल