Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:07

पुल टूट गया है / केदारनाथ अग्रवाल

पुल टूट गया है
मेरी पुकारों का
इस पार से उस पार जाने का
तुमसे मिल पाने का

रचनाकाल: १४-१०-१९६५