Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 12:04

पूँजीवाद / नासिर अहमद सिकंदर

दाल खत्म तो
चाँवल बचता
चाँवल खत्म तो दाल
खाद खत्म तो
खेत है बचता
खेत खत्म तो खाद
किसी भी पूँजी-संरक्षण में
पूँजी बचती
बचता पूँजीवाद !