Last modified on 23 मई 2014, at 22:15

पूँजी / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

चुटकी भर मिट्टी
चोंच भर पानी
चिलम भर आग
दम भर हवा

पूँजी है यह
खाने
और लेकर
परदेश जाने के लिए।